मसौली बाराबंकी। बीती रात्रि अज्ञात कारणों से लगी आग से बेटी की शादी के लिए एकत्रित्र की गयी सारी सामग्री जलकर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची फायर विग्रेड की गाडी ने कड़ी मेहनत के बाद आग को काबू किया।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अम्बौर के मजरे लालकपुरवा निवासी छेदाना पत्नी रामकिशोर के घर मे
अचानक घर में आग लग गयी आसपास से दौड़े ग्रामीण आग को बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन आग की बढ़ती लपटो ने रामसिंह पुत्र गुरुदीन के घर को भी आगोस मे ले लिया और देखते ही देखते दोनो घर की ग्रह गृहस्थी जलकर राख हो गयी। बताते चले की आगामी 16 मई को छेदाना की पुत्री का विवाह है जिन्होंने जोड़तोड़ कर शादी के लिए सामान इकट्ठा किया था जो राख बन गया।
- Likes
- Followers
- Subscribers
- Posts
Related Posts