मसौली बाराबंकी। जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी एव प्रभारी निरीक्षक मसौली अरुण प्रताप सिंह की मौजूदगी मे बड़ागांव स्थित पुलिस मोटरयान निर्माण के लिए भूमि की पैमाइश कर सीमा का चिन्हाँकन किया गया।
बताते चले कि जिले के ग्राम पंचायत बड़ागांव में करीब चार हेक्टेयर भूमि पर मोटर यार्ड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है जिसमे जिले के सभी पुलिस थानो.में कबाड़ वाहन, चोरी किए गए या फिर चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए वाहनों को डंप किया जायेगा। ग्राम पंचायत बड़ागांव के गाटा संख्या 1536 मे करीब 43 बीघे मे डंपिंग यार्ड बनाया जायेगा इसके आलावा इसी गाटा संख्या मे करीब एक हेक्टेयर भूमि मे अग्निशमन केंद्र का निर्माण होना है। रविवार को राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी एव प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह हल्का लेखपाल रामप्रवेश तिवारी, अतुल श्रीवास्तव ने भूमि की पैमाइश कर सीमा का चिन्हाकन किया।