मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर चलाये जा रहा अभियान के क्रम मे सफदरगंज पुलिस ने तीन तस्करो को गिरफ्तार 15 किलो 300 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका व एक अदद वाहन बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई मे पुलिस ने लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सफदरगंज चौराहे. मो0 फिरोज पुत्र मो0 हलीम निवासी पल्हरी थाना मो0 सगीर पुत्र मो0 खलील निवासी कस्बा व थाना जैदपुर . रामफेर पुत्र सेवकराम निवासी अकबरपुर धनैठी थाना को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद बोरी में कुल 15 किलो 300 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका व एक अदद इंडिगो कार यूपी 32 ई जे 7651 बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related Posts