नगर पंचायत की भूमि पर भू माफिया द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण करने की शिकायत नगर वासियों ने मुख्यमंत्री से की
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली। फैजगंज बेहटा में नगर पंचायत की भूमि पर एक भूमाफिया द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण कराने की शिकायत नगरवासियों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से की है। नगर पंचायत फैजगंज बेहटा के वार्ड संख्या छ: में बने बारातघर के सामने पड़ी कीमती जमीन पर नगर के एक भूमाफिया ने कब्जा कर रखा। जिसकी लिखित शिकायत नगर के कपिल गुप्ता, विजेंद्र सिंह व राहुल कुमार ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से की है। शिकायत पत्र में कस्बा निवासी प्रदीप गुप्ता पर आरोप है की नगर में बने बारातघर के सामने नगर पंचायत की खाली पड़ी कीमती जगह पर प्रदीप गुप्ता द्वारा स्थायी निर्माण एवं कब्जा किया जा रहा है। साथ ही आरोप है की इस भूमाफिया द्वारा पहले भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा चुका है, तथा यह भूमाफिया दवंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है। शिकायतकर्ताओ ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को अवगत कराया है की इस भूमाफिया से पूरे नगर की जनता त्रस्त है इस भूमाफिया का कोई नगरवासी व सरकारी कर्मचारी शिकायत या विरोध करता है तो यह भूमाफिया उसकी झूठी शिकायतें करके अथवा झूठा षड्यंत्र रचकर उसे कहीं न कहीं फसाने की कोशिश करता है। वहीं शिकायतकर्ताओ ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए सरकारी भूमि को इस भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराने व जांच कराकर इस भूमाफिया पर सख्त कार्यवाही कराने की मांग की है।
*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*