मोहल्ला चौबे स्थित प्राचीन देवी मठिया मंदिर में अटूट भण्डारे का आयोजन हुआ – पं अमन मयंक शर्मा
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के तत्वाधान में मोहल्ला चौबे स्थित प्राचीन देवी मठिया मंदिर में माँ दुर्गे,काली माता,हनुमान जी,शिवलिंग,शनिदेव एवं साँई बाबा की मूर्ति स्थापना की अष्ठम वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में अटूट भंडारे का आयोजन किया गया।श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के संरक्षक अजीत शंखधार एवं अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा ने बताया कि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की अष्ठम वर्षगाँठ पर मोहल्ला चौबे स्थित प्राचीन देवी मठिया मंदिर में प्रातः नौ बजे हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया इसके उपरान्त दोपहर एक बजे से देर रात्रि तक अटूट भण्डारे का आयोजन किया गया।अटूट भण्डारे में हजारों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर शिव् शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के संरक्षक अजीत शंखधार उर्फ़ अज्जू,शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा, राजू शर्मा,गौरव पाठक, संतोष शर्मा,सुमित शंखधार,गोपाल् शर्मा, अनमोल शंखधार,अशोक गुप्ता, ,गीता शर्मा,मयंक शंखधार,आशीष गुप्ता,विनोद सक्सेना सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*