बाराबंकी । 28 अप्रैल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के कक्षा 10 की छात्रा सपना चौधरी द्वारा बनाए गए बाराबंकी बी कार्टून के माध्यम से बताया गया है कि यदि कोई मतदाता जाना चाहता है गोद के बच्चे को लेकर बूथ में मतदान करने जा सकती है , तो बाराबंकी बी ने उत्तर देते हुए बताया कि जी हां! बिल्कुल, किसी वोटर के गोद में बच्चे को बूथ के अंदर जाने हेतु अनुमति है।
Related Posts