अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायू शिवकुमारी ने निरुद्ध कैदियों की रिहाई के लिए जिला कारागार बदायूं का निरीक्षण किया।

डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सत्यवीर सिंह, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल कशिश सक्सेना एवं राकेश यादव समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कनिष्ठ लिपिक राजेश सिंह, देवेन्द्र कुमार, विवेक चौधरी, संजीव कुमार, सुखलाल कश्यप आदि मौजूद रहे।

कराने, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा उपलब्ध कराने महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जेलर व डिप्टी जेलर के आलावा चीफलीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, ब्रह्मानन्दन गौतम,

अन्तर्गत आते हैं उनकी नियमानुसार रिहाई की कार्रवाई की जाए। उन्होंने पाठशाला तथा बैरकों का निरीक्षण किया तथा निरंतर स्वच्छता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। बंदियों की समस्याओं को सुना गया। इसमें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानतदार उपलब्ध

की गई किंतु उनके अन्य गंभीर मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं या आजीवन कारावास से दंडित होकर सजा भुगत रहे हैं।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और सचिव शिवकुमारी ने निर्देशित किया कि जो भी बंदी उक्त निर्देशों के अनुरूप रिहाई की पात्रता के

निरीक्षण के दौरान ऐसे निरुद्ध बंदी जो दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 436 (क) से आच्छादित हैं तथा पूर्ण सजा के सापेक्ष आधी सजा से अधिक अवधि व्यतीत कर चुके हैं। उससे संबंधित बंदियों के मामलों की सूची अधीक्षक जिला कारागार बदायूं से वार्ता की गई है। इनकी रिहाई के संदर्भ में वार्ता

*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*

Don`t copy text!