सामान को किया तितर-बितर कार्यालय को खुला देखकर कर्मचारी असमंजस में।
अज्ञात चोरों के विरुद्ध सुपरीटेंडेंट ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र..
सहसवान।नगर बाजार विल्सनगंज स्थित पुराने बस स्टैंड वाली गली में स्थित डाकघर तथा सुपरिंटेंडेंट कार्यालय के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार के ताले तोड़कर कई घंटे तक उत्पात मचाया कार्यालय तथा डाकघर के अभिलेखों को जहां तितर बितर कर दिया वही कार्यालय की दो लोहे की तिजोरियों को बाहर लाकर उनके ताले तोड़ दिए तिजोरियों मैं मात्र अभिलेख होने पर चोर सामान को छोड़कर चले गए 8:00 बजे के लगभग जब कर्मचारी डाकघर खोलने के लिए कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय का मुख्य द्वार खुला देखा तथा बाहर टूटी पड़ी तिजोरियों को देखकर असमंजस में पड़ गए।
मामले की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों सहित पुलिस को दे दी गई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे गए
घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए डाकघर सुपरीटेंडेंट अनुज चौधरी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना पुलिस को तहरीर दे दी है ।
जानकारी के मुताबिक डाकघर के मुख्य द्वार पर लगे लोहे के चैनल के तालों को अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात किसी भी समय तोड़कर डाकघर में प्रवेश किया लोहे के चैनल के ताले तोड़ने से पूर्व चोरों ने मुख्य द्वार पर लगे लोहे की विंडो को भी उखाड़ने का प्रयास किया जब वह नहीं उखड़ी तो चोरों ने मुख्य द्वार पर लगे लोहे के चैनल के ताले तोड़ दिए और डाकघर में प्रवेश कर गए कई घंटे तक डाकघर में रहे चोरों ने कार्यालय की सभी अलमारी खोल कर देखा तथा अभिलेखों को भी तितर बितर कर दिया तथा कार्यालय में खजाने के वास्ते रखी जाने वाली दो तिजोरियों को भी अज्ञात चोर कार्यालय से बाहर ले आए तथा उनके ताले तोड़कर जब उन्हें खोल तो उन्हें सिर्फ तिजोरियों में अभिलेख ही मिले खजाना न पाकर वह उन्हें वहीं छोड़कर डाकघर कार्यालय के ऊपर सुपरिटेंडेंट कार्यालय में पहुंच गए जहां उन्होंने उनके कार्यालय के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर कार्यालय का सामान भी तितर बितर कर दिया।
सुबह 8:00 बजे के लगभग जब कर्मचारी डाकघर खोलने के लिए मुख्य द्वार पर पहुंचे तो द्वार का चैनल खुला होने तथा बाहर पड़ी दोनों तिजोरियों को देखकर असमंजस में पड़ गए मामले की जानकारी डाकघर कर्मचारियों ने अपने बड़े अधिकारियों को जिस पर डाक निरीक्षक अनुज चौधरी तत्काल मौके पर पहुंच गए अनुज चौधरी ने कार्यालय से किसी भी सामान की चोरी की घटना से इनकार किया है सिर्फ कार्यालय के मुख्य द्वार तथा डाक निरीक्षक कार्यालय मुख्य द्वार के ताले तोड़ने तथा तिजोरियों के ताले तोड़े जाने की जानकारी दी है डाक निरीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए कहा है।
*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*