बाबा पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर आरम्भ हुआ
मुकीम अहमद अंसारी बदायूं
बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर आरम्भ हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या मीनू एल बत्रा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वनल कर इस शिविर का शुभारम्भ किया। समर कैम्प इंचार्ज शारदा बवेजा के दिशा निर्देश में शिक्षक – शिक्षिकाओं ने पूरी निष्ठा व लगन से रंगोली, कुकिंग, क्ले मॉडलिंग, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, मैथ्स ट्रिकिंग, स्किट, इंग्लिश स्पीकिंग, एवं पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट की कक्षाएं आयोजित की। बच्चों को शिविर में प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक – शिक्षिकायें गायत्री, श्वेता, स्वाति, मोहिनी, पूजा, गुंजन, मेघा शिल्पी, सौम्या, शालिनी, हर्ष, संजय, आयुष, शुभम, प्रियेश, सागर गुप्ता, मयंक आदि रहे। नृत्य की कक्षा में प्रशिक्षक मेघा व हर्ष ने डांस के लोकप्रिय स्टेपस सिखाये जो सभी प्रकार के गीतों पर सरलता से किये जा सकते हैं। सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ नृत्य सीखा। समर कैम्प इंचार्ज शारदा बवेजा ने सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं की मेहनत की सराहना की। देव, हर्ष, काव्यांश, रौशनी, शगुन, तान्या, योगिता, श्रेया, रूद्र, रियांश, निधि, तनिष्का, सिद्धार्थ, सक्षम, रतन, एवं प्रशांत इत्यादि छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण में में भाग लिया।
मुकीम अहमद अंसारी बदायूं