अलग थलग होने के बावजूद फ़्रांसीसी विमानवाहक पोत पर फैल गया कोरोना, कम से कम 50 नाविक संक्रमित, अमरीकी पोत के नाविकों में भी तेज़ी से बढ़ रहा है संक्रमण!
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
फ़्रांस ने शुक्रवार को एलान किया है कि उसके विमानवाहक पोत चार्ल डीगल पर कोरोना फैल गया है और कम से कम 50 नाविक संक्रमित हो गए हैं। 3 नाविकों को तत्काल हवाई रास्ते से अस्पताल पहुंचाना पड़ा है।
फ़्रांस के सैनिक मामलों क मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 66 नाविकों का टेस्ट किया गया तो उनमें से 50 संक्रमित पाए गए। एक दिन पहले फ़्रांस ने कहा था कि इस बात की आशंका है कि विमानवाहक पोत पर मौजूद नौसैनिक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
बयान में बताया गया कि तीन नाविकों को हवाई रास्ते से दक्षिणी फ़्रांस के तूलून शहर में स्थित सैनिक अस्पताल पहुंचाया गया है।
एटलांटिक महासागर में सफ़र कर रहे फ़्रांस के विमानवाहक पोत पर कोरोना वायरस कैसे पहुंचा इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। यह पोत पिछले दो सप्ताह से किसी बाहरी संपर्क में नहीं रहा।
इससे पहले अमरीका के थ्योडर रोज़वेल्ट विमानवाहक पोत पर भी कोरोना वायरस फैल गया था जिसके बाद उस पर सवार नाविको को गुआम द्वीप पर उतार लिया गया था। अमरीकी पोत में पहले 100 नाविक संक्रमित बताए गए थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 416 हो गई है। एक नाविक अचानक बेहोश हो गया तो उसे आईसीयू में रखा गया है।