बाराबंकी दिनांक 18 5.2024 को एस बी एस पब्लिक इंटर कॉलेज एवं एसबीएस बालिका इंटर कॉलेज नरौली, हैदरगढ़ बाराबंकी के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में प्रथम स्थान से लेकर 10वे स्थान तक के छात्र-छात्राऔ को घड़ी, मिष्ठान एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें से पब्लिक इंटर कॉलेज के हाई स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त ईशू सिंह (93.83%) एवं जितेन्द्र कुमार सिंह कक्षा 12 (90.60%) को रेंजर साइकिल देकर प्रबंधक जी ने सम्मानित किया। बालिका इंटर कॉलेज कक्षा 10 की छात्रा नंदिनी एवं कक्षा 12 की छात्रा प्रज्ञा तिवारी को डिनर सेट देकर प्रबंधक जी ने सम्मानित किया।
पब्लिक इंटर कॉलेज के द्वितीय स्थान प्राप्त अंजलि पासी एवं तृतीय स्थान प्राप्त साक्षी (हाई स्कूल) एवं अभय कुमार मिश्रा द्वितीय, उन्नित सिंह तृतीय,(इंटर)बालिका इंटर कॉलेज आंचल यादव द्वितीय, सोनम तृतीय (हाई स्कूल) ललिता द्वितीय, सुमन गौतम तृतीय (इंटर) को विशेष पुरस्कारों से प्रबंधक जी द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक तथा दोनों संस्थाओं के छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कॉलेज श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, बालिका इंटर कालेज प्रधानाचार्य श्रीमती सुष्मिता शाही, अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य श्री शशि प्रकाश शुक्ला एवं अन्य अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। उत्सवी सिंह ,आनंद वैस्य, दुर्गेश शर्मा तथा पवन कुमार सिंह आदि का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।
Related Posts