जीतोड़ मेहनत कर रहे जवानों तक पंहुचा रहे चाय।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश


बाराबंकी। कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ पुलिस के जवान निरंतर सेवा में लगे हुए है और यह भी विदित है कि वर्तमान समय मे चाय आदि के होटल भी बंद चल रहे है जिस कारण पुलिस जवानों के सामने चाय पानी की समस्या आ रही है जिसे संज्ञान में लेकर जनपद बाराबंकी के युवा नितेश मिश्रा व मोहित शुक्ला ने जनपद बाराबंकी में पुलिस के सभी जवानों को चाय पहुचाने का जिम्मा लिया और जिसके चलते घर पर ही बर्तन आदि सेनेटाइज कर खुद चाय का कंटेनर लेकर एक एक पुलिसकर्मी तक चाय पहुचाने लगे इसी के साथ जो सबसे सराहनीय रहा वो ये था कि चाय पीने के बाद जो कप आदि थे उन्हें एक dustbin में भी रखवा लिया जाता था ताकि स्वक्छ भारत अभियान की मर्यादा भी बनी रहे।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!