दोस्त की कार ले जाना पड़ा महंगा घर के बाहर कार खड़ी करके चले गए सोने सुबह जब कार देखी तो नदारत पीड़ित ने अज्ञात चोर के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

बदायूं । दोस्त की कार लेकर रात को घर पर गए थे जहां कार खड़ी करके घर में सोने चले गए जब सुबह आंख खुली तो कार को नदारत देखकर दंग रह गए इधर-उधर कार को तलाश किया परंतु जब नहीं मिली तो पीड़ित ने थाना सिविल लाइन में मामले की अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम दोरी नरोत्तमपुर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रूकुम पाल सिंह ने बताया कि वह दोस्त की कार up 24aw/ 0012 मांग कर अपने गांव गया था जहां कार घर के बाहर खड़ी करके वह सोने चला गया जब सुबह 6:00 बजे के लगभग उठ कर आया तो कार वहां पर नहीं थी उसने कार को इधर-उधर तलाश परंतु कार नहीं मिली पत्र में महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की कार दोस्त की थी वह मांग कर लाया था और वह चोरी चली गई पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!