गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड, पारा 43 डिग्री के पार

बाराबंकी। बढ़ते तापमान ने जिले में गर्मी के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। शनिवार को पारा सामान्य से 3 डिग्री बढ़कर 43 डिग्री के पार पहुंच गया। सुबह से ही धूप की तल्खी शरीर को झुलसाने लगी थी। दोपहर होते-होते चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोक दिया। मजबूरी में काम काज के लिए घरों से निकलने लोग शरीर व चेहरे को सूती कपड़े से ढक कर ही निकले। शनिवार को पारा एक डिग्री चढ़कर 43.2 डिग्री तक पहुंच गया। धूप की तपिश से बचने के लिए लोग छाते, गमछे, दुपट्टे से बचाव करते नजर आए। मौसम विभाग ने फिलहाल आगे कोई राहत नहीं मिलने की आशंका जताई है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मौसम के और शुष्क बने रहने का अनुमान है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से काफी तेज चलने व औसत तापमान के भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर राजेश कुशवाहा का कहना है कि बिना कारण घर से न निकलें। बहुत ही आवश्यक हो तभी सूती कपड़े से पूरे शरीर को ढककर घर से बाहर निकलें। कोशिश करें की तेज धूप के संपर्क में बिलकुल न आएं। इसके अलावा थोड़ी थोड़ी देर में पानी अथवा तरल पदार्थ लेते रहें। राहत के लिए इलेक्ट्रॉल का भी सेवन करते रहे, इससे डिहाइड्रेशन से बचाव होगा और शरीर में पानी की कमी की पूर्ति हो सकेगी।

Don`t copy text!