चौथी बार रक्तदान करके रफी अहमद किदवई मेमोरियल जिला अस्पताल बाराबंकी के ऑडियोलॉजिस्ट ने दिया एक संदेश श्री संदीप कुमार
बाराबंकी ऑडियोलॉजिस्ट कान नाक गला विभाग प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें रक्तदान करने से कई बीमारियों से निजात मिलता है और शरीर में बनता है एक नया खून आपके रक्तदान करने से कई जरूरतमंद लोगों को मिल जाता है निशुल्क ब्लड वही ब्लड को लेकर हर जगह मारामारी है एक मिडिल क्लास का इंसान जब किसी प्राइवेट अस्पताल में अपने मरीज को भ्रती करता है तो शरीर में ब्लड की कमी हो जाने के कारण मिडिल क्लास इंसान को भटकना पड़ता है दरबदर वहीं जिला बाराबंकी रफी अहमद किदवई मेमोरियल जिला अस्पताल के संदीप कुमार
ऑडियोलॉजिस्ट नाक कान व गला विभाग जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी आज चौथी बार रक्तदान करके समाज में एक अच्छा मैसेज दिया उनका कहना है कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है ऐसा करने से दिल को सुकून मिलता है और गरीबों को उससे मदद मिल जाती
रक्तदान देना एक तरह से समाज को जागरूक करना है सभी लोगों को अपना रक्तदान जरूर करना चाहिए और लोगों से करवाई ताकि जरूरतमंद लोगो तक की ब्लड की कमी की वजह से लोग जीवित रहे और आपके रक्तदान से उनको एक नया जीवन मिल जाए