बाराबंकी संसदीय सीट पर आज भाजपा और गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के बीच काटें का घमासान ………

मसौली बाराबंकी । समाजवाद का गढ कहे जाने वाले बाराबंकी संसदीय सीट पर आज भाजपा और गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के बीच काटें का घमासान होगा । वहीं बसपा तीसरे नंबर पर मैदान मे हाथ पैर मार रही है । अंततः विजयश्री किसका वरण करेगी इसका खुलासा तो चार जून को होगा लेकिन इन दलों के समर्थक अभी से अपने -अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे पूरे जोर शोर से कर रहे हैं । गत दिनो अपनी जनसभा मे पी एम मोदी द्वारा बेनी बाबू का नाम लिये जाने के बाद से 13 प्रतिशत कुर्मी बिरादरी का वोट हासिल करने के लिए पक्ष – विपक्ष मे जमकर हो रही तकरार के चलते सियासी पारा पूरे शबाब पर है ।
क्षेत्र मे काग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुराज नेता का कहना है कि इस चुनाव मे काग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया रिकार्ड वोटों से जीतेगें । केंद्र मे गठबंधन की सरकार बनना तय है । भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा ।उन्होने कहा कि गठबंधन की सरकार बनते हीं देश मे खुशहाली आयेगी । गरीबों और,महिलाओ को उनका हक मिलेगा । बेनी बाबू के सवाल पर बोले कि काग्रेस ने उनको केन्द्रीय सरकार मे इस्पात मंत्री बनाकर सम्मान दिया था ।
सपा नेता रमापति यादव का कहना है कि बाराबंकी शुरू से समाजवाद का गढ रहा है । इस बार गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया भारी बहुमत से चुनाव जीतेगें । अखिलेश यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व मे जनता को पूरा भरोसा है । उन्होने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान की लड़ाई समाजवादी पार्टी शुरू से लड़ती आयी है । अब हम सबको संविधान की रक्षा भी करनी है । केंद्र मे इण्डिया गठबंधन की सरकार हीं बनेगी ।

बसपा नेता दिग्विजय गौतम का कहना है कि बाराबंकी संसदीय सीट पर बसपा कड़ी टक्कर दे रही है ।जनता भाजपा और गठबंधन के प्रलोभन भरे घोषणापत्रों के झांसे मे न आये । भाजपा के मुफ्त राशन योजना और उसके जवाब मे काग्रेस के 10 किलो राशन तथा समाज वादी पार्टी के पोष्टिक राशन देने के वादों से भ्रमित होने की कोई जरूरत नही है । बसपा की सरकार बनने पर गरीबों , वंचितों , मुस्लिमों , पिछड़ों और महापुरुषों के सपनों को पूरा किया जायेगा ।

भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष डा• यमुना शरण वर्मा का कहना है कि इस चुनाव मे भाजपा की प्रत्याशी श्री मती राज रानी रावत भारी मतों से चुनाव जीतेगीं । जनता ने मोदी जी को अच्छी तरह से जांचा और परखा है वह विपक्ष के दुष्प्रचार मे आने वाली नही है । , आतंकवादियों और ,भ्रष्टाचारियों पर करारी चोट से उनके संरक्षक बौखलाये हुए हैं । धारा 370 की समाप्ति से काश्मीर मे जनजीवन सामान्य हुआ है , सौहार्द पूर्ण वातावरण मे चिरप्रतीक्षित राम लला का भव्य मंदिर बना , बिना भेदभाव के सबको मुफ्त राशन और आवास मिले तथा दुनियाभर मे देश का मान बढा है । इस चुनाव मे भाजपा एन डी ए गठबंधन प्रचण्ड बहुमत से फिर से सरकार बनायेगी ।

Don`t copy text!