हाइटेंशन तार की चपेट मे आने से एक 17 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से झुलस गयी।परिवार में मच गया, कोहराम

मसौली बाराबंकी। हाइटेंशन तार की चपेट मे आने से एक 17 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से झुलस गयी। जिसको उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी होने परिवार में कोहराम मच गया। पीडित पिता ने थाना जैदपुर में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला जैदपुर के मोहल्ला मोलवी कटरा सिद्धौर रोड पर स्थित वर्मा टेंडर्स के बगल नव निर्माण भवन का है। जहां शनिवार को शाम 5 लगभग बजे दिनेश चंद्र वर्मा की 17 वर्षीय पुत्री प्रियंका खाना खाने छत पर गयी थी। और भवन के बगल 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झूलस गयी। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के लिये डाक्टरों ने रिफर कर दिया जिसकी रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गयी। शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है‌। सूचना मिलते ही परिवार में मातम सा मच गया।। मृतिका के पिता दिनेश चंद्र वर्मा ने बताया कि भवन से सटे हाईटेंशन तार को हटाने को लेकर विद्युत वितरण उपकेंद्र जैदपुर में 6/2/2024/को शिक़ायती पत्र दिया था।
इस संबंध में जूनियर इंजिनियर ने बताया भवन के निर्माण में सिलेप लगने तक लगातार मनमानी कर भवन बनवाया गया है। कभी रस्सी से हाई टेंशन तार को बांध कर निर्माण किया गया मना करने पर भवन को निडर होकर तैयार किया गया है। कोई इस संबध कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया ये सब बातें बनावटी है‌। भवन बनाने से काई वर्षो पहले बनी बिधुत लाइन के किनारे अनाधिकृत रूप से निर्माण कराया गया है। किशोरी को करंट लगने की सूचना भी नहीं दी गयी।। कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

Don`t copy text!