मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में मास्क की जगह गमछा लपेटकर बैठे दिखाई दिए पीएम मोदी

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में गमछे का मास्क बनाकर बैठे दिखाई दिए। एक दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के पार्टीजनों से बातचीत में मास्क नहीं होने की स्थिति में गमछा बांधने की सलाह दी थी। पीएम मोदी ने कहा था कोरोना से बचने के लिए मुंह का कवर करना जरूरी है। इसके लिए गमछा, कपड़ा, रुमाल कुछ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी शनिवार को इस सलाह पर स्वयं अमल करते दिखाई दिए। कोरोना वायरस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गमछे मास्क की तरह चपेटकर बैठे दिखाई दिए। बैठक में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लाकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की। जबकि, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आंशिक रुप से लॉकडाउन खोलने की मांग की है।
बैठक में पीएम मोदी ने गमछा लपेट कर हिस्सा लेकर देशवासियों को संदेश दिया है कि उन्हें मास्क जैसी चीजों पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। भारतीय परंपरा में प्रचलित गमछा इसका सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। दरअसल, पीएम मोदी ने पिछले दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्‍यक्ष और महानगर अध्‍यक्ष से फोन पर लॉकडाउन की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था आप लोग मास्‍क पर पैसा मत खर्च कीजिए। यूपी में जो गमछा प्रचलन में है, वह मास्क की ही तरह कोरोना से बचाने में सक्षम है। इसे अच्छी तरह सिर पर चपेट कर ही बाहर निकलिए।
Don`t copy text!