गेहूं लाद कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राला में मारी ट्रक टैंकर ने जोरदार टक्कर मौके पर हुई किसान की दर्दनाक मौत
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं मेरठ हाईवे पर उस्मानपुर के पास महावा नदी से पहले हरवीर पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम कांकसी ट्रैक्टर ट्राला में गेहूं लादकर गेहूं बेचने के लिए ले जा रहे थे कि उस्मानपुर से निकलते ही महाबा नदी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार से ट्रक टैंकर UP 16 LT 3688 ने ट्रैक्टर ट्राला में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ।
जिस कारण ट्रैक्टर पर बैठे हरवीर पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी काँकसी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना जरीफ नगर पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेज दिया गया है । परिवार में पारिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
*रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*