रोडवेस बस पर हमला) हमलावरों ने चालक को पीटा..तोड़फोड-पथराव से यात्रियों में फैली दहशत, उतरकर भागे

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

बदायूं। बिसौली में रोडवेज बस अड्डे पर सोमवार की सुबह यात्रियों को बैठाने को लेकर दो चालकों में जबरदस्त मारपीट हो गई। पहले एक चालक ने दूसरे चालक के साथ मारपीट कर दी। बाद में दूसरे चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिसौलीगंज पर बस को घेर लिया। उसके चालक के साथ मारपीट की। बस पर पथराव कर तोड़फोड़ भी की, जिससे यात्रियों में खलबली मच गई। यात्री बस से निकलकर भाग खड़े हुए। बीच सड़क पर हंगामा देखकर कई लोग आ गए। उन्होंने समझाबुझाकर मामला शांत किया। उसके बाद चालक अपनी-अपनी बस लेकर रवाना हो गए।


बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिसौलीगंज निवासी अवधेश सिंह और बिसौली कस्बा निवासी आसिफ बरेली डिपो में रोडवेज बस चालक हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे दोनों चालकों की बसें बिसौली बस अड्डे पर खड़ी थीं। वह अपनी-अपनी बसों में यात्रियों को बैठा रहे थे। उसी दौरान दोनों चालकों में यात्रियों को बैठाने को लेकर नोकझोंक हो गई।
आरोप है कि चालक आसिफ डंडा लेकर आ गया और उसने अवधेश सिंह के साथ मारपीट कर दी। वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे मामला शांत किया। उसके बाद अवधेश बस लेकर बिसौली दिसौलीगंज आ गया। उसने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे किनारे स्थित अपने गांव से टिफिन उठाया। इसी दौरान आसिफ भी बस लेकर वहां आ गया। तभी अवधेश ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी बस को रुकवा लिया और आसिफ के साथ मारपीट कर दी।
आरोपियों ने पथराव भी किया। लाठी-डंडे से बस के शीशे तोड़ डाले। घटना से बस यात्रियों में खलबली मच गई। सभी यात्री बस से निकलकर बाहर आ गए। शोरशराबा सुनकर गांव के कई लोग आ गए। उन्होंने जैसे-तैसे मामला शांत किया। उसके बाद दोनों चालक अपनी बसें लेकर चले गए। इस दौरान एक यात्री ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जिसमें कुछ लोग बस में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!