योगी सरकार में दंगे-दंगाई दोनों बंद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दलित-ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे घमासान के बीच शनिवार को सपा-कांग्रेस को खूब घेरा। कहा, इंडी गठबंधन दलितों-पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाहता है। कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी बनाकर पिछड़ी जातियों का आरक्षण छीन लिया। बंगाल में भी ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को देने की बात सामने आई है। एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण छीनने वालों के सामने सिर्फ मोदी सीना तानकर खड़ा है। गारंटी दी कि किसी भी हालत में आरक्षण छीनने नहीं देंगे और न धर्म के आधार पर आरक्षण होने देंगे। आरक्षण वंचितों और गरीबों का अधिकार है और मोदी उसका चौकीदार है। सपा सरकार पर निशाना साधा कि उनके शासनकाल में गाजीपुर, मऊ सहित पूरे पूर्वांचल में माफिया लाल बत्ती लगाकर खुली जीप में घूमते थे। विरोधियों को गोलियों से भून देते। तब दंगे यूपी की पहचान थे। हर माह दो से तीन दंगे होते थे। अब योगी सरकार में दंगे और दंगाई दोनों बंद हैं।

Don`t copy text!