बड़े मंगल के अवसर पर जगह-जगह भंडारा व जलपान का हुआ आयोजन चिलचिलाती धूप में भी भक्तों ने लाइन लगा के लिया प्रसाद।

राज बहादुर वर्मा/ संवाददाता रिपब्लिक रेनेसा

सूरतगंज बाराबंकी ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल के अवसर पर शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक जगह-जगह भंडारा व जलपान की व्यवस्था श्रद्धालुओं ने किया
ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से शाम तक भंडारे का आयोजन चलता रहा
सरसवा हनुमान मंदिर पर ग्राम प्रधान बैरानामऊ मंझारी शेर बहादुर सिंह द्वारा भक्तों को ठंडा शर्बत पिलाया गया। कड़ाके की धूप में ठंडा शर्बत पिकर लोगों को एक अलग आनंद मिला
प्रधान द्वारा सड़क पर चलने वाले लोगों को छाया में बैठने की उचित व्यवस्था के साथ ठंडी हवा का उचित प्रबंध रखा गया।
विझला पंचायत के बदलूपुरवा गांव में आशुतोष वर्मा ने बड़े मंगल के अवसर पर जलपान की व्यवस्था सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक लोगों की सुविधा को देखते हुए किया जिसमें ठंडे जल के साथ मिष्ठान नमकीन की व्यवस्था रखी चिलचिलाती धूप में भी सुबह से शाम तक प्रसाद लेने वालों की कतारें लगी रहीं छोटे-छोटे बच्चे आकाश वर्मा,सूरज, धर्मेंद्र, जितेंद्र, मुस्कान, शिवांश ने भक्तों को प्रसाद के साथ पानी देने का कार्य किया व लोगों द्वारा भक्ति व सनातन के प्रति समर्पित भाव को देखकर इन बच्चों को काफी सराहा गया ।

Don`t copy text!