हजामत करने देर से पहुंचा तो सीओ साहब ने हवालात में बंद कराया, सैलून संचालक ने लगाया आरोप

एसएम न्युज 24 टाइम्स, बदायूं

बदायूं।बिसौली कस्बे के सैलून संचालक ने सीओ पर हजामत करने को देर से पहुंचने पर कोतवाली में बंद कराने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे सीओ ने अपने आवास पर बुलाया था। वह करीब 20 मिनट देरी से पहुंचा। इसी बात पर उसे फटकार लगाई और सिपाही भेजकर उसे कोतवाली में बंद करा दिया। बुधवार दोपहर बाद उसे छोड़ा गया।बिसौली कस्बा निवासी विनोद रोडवेज बस अड्डे के नजदीक अपनी सैलून की दुकान चलाता है। विनोद और उसके भाई शिव कुमार का कहना है कि मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे उसे सीओ बिसौली ने अपने आवास पर बुलाया था। उस दौरान वह अपने घर में काम कर रहा था। इससे सीओ के आवास पर करीब 20 मिनट देरी से पहुंचा।

पुलिस ने बंद कराई दुकान:- इसी बात पर सीओ भड़क गए। जब उसने अपनी मजबूरी बताई तो सीओ ने उसे डांट फटकार कर वहां से भगा दिया। वह उनके आवास से निकलकर अपनी दुकान पर पहुंचा था। तभी उसकी दुकान पर चार पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने उसकी दुकान बंद करा दी और उसे पकड़कर कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया।इसकी सूचना पर विनोद के परिवार वाले भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने विनोद को छोड़ने की काफी मिन्नतें कीं लेकिन पुलिस ने विनोद को नहीं छोड़ा। उसे मंगलवार दोपहर तक कोतवाली में बैठाए रखा। बाद में उसे छोड़ दिया गया। विनोद के भाई शिव कुमार का एक वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस पर दबंगई करने का आरोप:- उसका कहना है कि यह पुलिस की दबंगई है। पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए उसके भाई को कोतवाली में बंद कर दिया था। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया। इस संबंध में सीओ बिसौली से बात करने की कोशिश करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं की।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।युवक को एक मामले में कोतवाली लाया गया था, जिससे वह पुलिस पर ही उल्टे आरोप लगा रहा है। इसकी जांच कराई जाएगी। उसके बाद कोई कार्रवाई होगी।

एसएम न्युज 24 टाइम्स, बदायूं

Don`t copy text!