पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 कमलेश पुरी जी महाराज जी को पुष्प माला समर्पित कर किया, स्वागत
बाराबंकी दिगंबर पीठ मेहरा बुजुर्ग लहार जिला भिंड मध्य प्रदेश के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 कमलेश पुरी जी महाराज जी को पुष्प माला समर्पित कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने बाराबंकी की धरती पर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया, श्री श्री 108 कमलेश पुरी जी महाराज अपने शिष्यों के साथ मध्य प्रदेश के भिंड जनपद की दिगंबर पीठ आश्रम से अयोध्या धाम के दर्शन हेतु विगत कई दिनों से पैदल यात्रा कर रहे हैं महाराज जी के आगमन की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री ने लखनऊ अयोध्या राजमार्ग के असेनी तिराहे पर उपस्थित होकर महाराज जी का माल्या अर्पण कर स्वागत कर लॉर्ड बुद्धा एकेडमी में विश्राम की व्यवस्था कर श्री श्री 1008 कमलेश पुरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाराज जी का दर्शन लाभ प्राप्त करने वालों में दिनेश सिंह गढी़, विनय पांडे, कुंदन सिंह यादव, सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, शिवकुमार यादव, वैभव सैनी, संतोष रावत, हसमत अली गुड्डू सहित तमाम श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।