दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सोचती है कि जैसे उन्होंने शिवसेना, राकांपा को तोड़ा, वैसे ही वे पंजाबियों को भी तोड़ सकते हैं, पर वे असफल होंगे। केजरीवाल ने मंगलवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी पूरे देश में तानाशाही चला रहे हैं।दिल्ली सीएम की यह टिप्पणी गृह मंत्री के उस बयान के संदर्भ में आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चार जून के बाद आप सरकार गिर जाएगी और भगवंत मान सीएम नहीं रहेंगे। केजरीवाल ने कहा, वह (अमित शाह) पंजाब को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। पंजाब को धमकी मत दो, इससे आपको ही नुकसान होगा। दिल्ली सीएम ने कहा, उन्होंने (भाजपा) पंजाब के नौ हजार करोड़ रुपये रोके हैं। साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये ग्रामीण विकास निधि से हैं, जिसके माध्यम से गांवों में सड़कें बनाई जानी थीं। भाजपा सोचती है कि जैसे उन्होंने शिवसेना, को तोड़ा, वैसे ही वे पंजाबियों को भी तोड़ सकते हैं, पर वे असफल होंगे।
Related Posts