विश्व धूम्रपान दिवस’’ की पूर्व संध्या पर ‘‘मानसिक स्वास्थ्य समीक्षा

बाराबंकी  टी0 आर0 सी0 महाविद्यालय एवं डिपार्टमेन्ट ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘ विश्व धूम्रपान दिवस’’ की पूर्व संध्या पर ‘‘मानसिक स्वास्थ्य समीक्षा परिषद, बाराबंकी’’ के अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार महाविद्यालय के बहुउद्देश्यीय एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 सौरभ मिश्र, मनोचिकित्सक एवं कार्यकारी नोडल अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 अभिषेक कालश, डॉ0 वी0के0 पाल एवं समन्वयक श्री अहमद अब्बास, प्रबन्धक डॉ0 रंजन मिश्र एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरजा शंकर जी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ वीणापाणि के वंदन, अभिनंदन एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्पण से हुआ।
सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रबन्धक द्वारा आंगन्तुकों का स्वागत किया गया, तत्तपश्चात् शिक्षकों ने बैज अलंकरण कर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ0 अभिषेक कालरा जी ने नशा एवं मनोरोग के सम्बन्धों को स्पष्ट किया और युवाओं से आवाहन किया कि समाज से नशा को समाप्त करने के लिए लोगों को प्रेरित करें। तत्तपश्चात डॉ0 वी0के0 पॉल ने युवाओं में नशे की प्रवृत्ति का कारण मनोरोग को बताया। पुनश्च महाविद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और समाज में एक रोल मॉडल बनने की सीख दी।
कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रमाधिकारी श्रीमती दीबा नाज, श्रीमती कविता चौधरी द्वारा किया गया। संगोष्ठी में कला संकाय अध्यक्ष डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, फार्मेसी डिपार्टमेन्ट विभागाध्यक्ष शुभम तिवारी, समस्त शिक्षकों तथा विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Don`t copy text!