(ई-रिक्शा चालक हत्याकांड) ई-रिक्शा में बंधी रस्सी से गला घोंटकर की गई थी बिसौली के किशोर की हत्या,

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

बिसौली।ई-रिक्शा चालक रोहताश उर्फ हरिओम की हत्या रस्सी से गला घोटकर की गई थी।एक नाबालिग समेत तीन आरोपी उसका ई-रिक्शा बुक करके ले गए थे। उन्होंने 24 मई को दोपहर के समय ही रोहताश की हत्या कर दी थी और उसके शव को अरिल नदी में फेंक दिया गया था।जब कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब कहीं किशोर के हत्यारोपी पकड़े गए।बुधवार को उनमें दो आरोपियों को जेल भेज दिया और एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंदारा निवासी रोहताश उर्फ हरिओम 24 मई को अपना ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। पुलिस के मुताबिक किशोर बिसौली कस्बे में अपना ई-रिक्शा चला रहा था।तभी हत्यारोपी अंकित, अभिजीत और एक नाबालिग आरोपी ने उसका ई-रिक्शा बुक किया था।वह उसके ई-रिक्शा को मलखानपुर, लक्ष्मीपुर होते हुए अरिल नदी की ओर ले गए थे।उस वक्त दोपहर के 2:30 बज रहे थे। उसी दौरान तीनों लोगों ने मिलकर ईरिक्शा में बंधी रस्सी खोलकर रोहताश की गला घोटकर हत्या कर दी।उनकी ही निशानदेही पर मंगलवार को किशोर का शव बरामद हुआ और उसका पोस्टमार्टम कराया गया।उसके शव में कुछ नहीं बचा था। केवल कंकाल था।इससे उसकी मौत की वजह भी सामने नहीं आई। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर किशोर की मौत गला घोटे जाने से माना। इसमें पुलिस ने कबाड़ी शाने अली को भी गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार दोपहर पुलिस ने अंकित और शाने अली को जेल भेज दिया। नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह बरेली भेजा गया है।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!