पासी समाज को बढ़ाना हमारा फर्ज लौकेश पासी

टिकैतनगर बाराबंकी के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकसार में लाखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी ने गांव गांव में पहुंच कर अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए जागरुक किए लवकेश पासी ने बताए की अपने समाज को आगे बढ़ाना हमारा फर्ज है और कहा कि अपने बच्चो को शिक्षा जरूर दिलाए और कहे की सभी लोग एक मिल झूल होकर अपने पासी समाज को बढ़ाने के लिए तन मन से लग कर बढ़ाए इस मौके पर उमा भाई पासी ग्राम प्रधान विजय पासी रामसजीवन पासी दीपचंद पासी तीर ग्राम प्रधान राम सुमिरन तथा लाखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा 53 बाराबंकी सांसद पद के प्रत्याशी लौकेश पासी एवं दिलीप कुमार पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे

Don`t copy text!