कोठी पुलिस बिना केस दर्ज किए जांच में जुटी ससुरालीजनो पर साजिशन हत्या का आरोप

बाराबंकी। बीते एक पखवाड़ा पूर्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मायके पक्ष ने कोठी पुलिस से शिकायत कर ससुराली जनों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
असंद्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचार गांव निवासी पंचम कुमार ने कोठी पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसने अपनी बहन सुशीला देवी की शादी कोठी थाना क्षेत्र के शिवाला मजरे चांदूपुर गांव निवासी राजकुमार के साथ किया था।लेकिन कम दहेज की मिलने का ताना देते हुए उसकी बहन को पति राजकुमार, जेठ दिनेश,जेठानी व भतीजा रवि आए दिन प्रताड़ित करते थे। वहीं बीते 15 मई को रिश्तेदारों के जरिए उसकी बहन की फांसी लगा लेने से मौत होने की सूचना मिली तो वहां पहुंचे और बहन को जमीन पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देखा।जहां पर गले में काला निशान था वही पैरों में कटे होने के निशान बने थे।जिस पर उन्होंने ससुरालीजनो पर साजिश से उसकी हत्या करने की शिकायत की है।कोठी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग की रिपोर्ट मिली थी।पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।कोठी पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।

Don`t copy text!