हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने किया भंडारा का आयोजन

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। तपती धूप व भीषण गर्मी को देखते हुये हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत जैदपुर के सामने क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा भंडारा का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ क़स्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय व पुलिस के जवान अरविंद यादव की मौजूदगी में आम जनता को फल शर्बत ठंडा पेय जल वितरण कर किया गया।

जैदपुर नगर पंचायत स्थित सिनेमा हाल के पास हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार वसीम खान के नेतृत्व में भीषण गर्मी को देखते हुए कैम्प लगाकर तरबूज खीरा,फल, नींबू का शरबत के साथ ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। जो सुबह से देर शाम तक राहगीर, लेबर रिक्शा चालक मजदूरों सहित आम जनता के लिये प्यास बुझाने का सराहनीय कार्य किया गया । इस मौके पर क़स्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों को बधाई देते हुये कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है। और आज इस अवसर पर जो कैम्प लगाकर लोगों को प्यास से राहत पहुंचाने व मजदूर सहित राहगीरों को फल आदि का वितरण किया गया है। वो क्षेत्रीय पत्रकारों का बहुत सराहनीय कार्य होने के साथ एक पहली पहल भी है।
कार्यक्रम में कस्बा इंचार्ज अनिल पांडेय व अरविंद यादव ने शहाबुद्दीन सिद्दीकी, इस्लामुद्दीन, संदीप तिवारी, कृष्ण गोपाल सोनी अन्य पत्रकारगण । मदनी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Don`t copy text!