सूरतगंज बाराबंकी थाना मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र के कस्बा सूरतगंज बेल चौराहा झांझरा रोड पर अवध हॉस्पिटल के नाम से चल रहा मौत का कारोबार प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पहले हॉस्पिटल खुलने के बाद मरीज का जबरन किया जाता है इलाज ऐसा ही मामला प्रकाश में आया कजियापुर मजरे चईनपुरवा गांवस से जहां पांच पुत्रों के पिता वकील पुत्र राजकुमार उम्र लगभग 36 वर्ष जिनके मामूली पेट में दर्द हो रही थी परिवार जन को बहला फुसला कर बढ़िया इलाज का झांसा देकर निजी अस्पताल में एडमिट कर लिया जहां 3 दिन लगातार इलाज करने के बाद वकील को मृत अवस्था में अपने ही निजी अस्पताल के कर्मियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज भेजवाया जहां डॉक्टरों द्वारा पहले से ही मृत्यु हो चुकी है ऐसा कहकर परिवारजन को बॉडी ले जाने के लिए कहा गया इस संबंध में अधीक्षक सूरतगंज संजय पांडे से बात करने पर जानकारी मिली की अगर थोड़ा पहले मरीज को अगर इलाज के लिए यहां लाया गया होता तो बच सकती थी जान छोटे-छोटे बच्चों के सर पर से पिता का साया उठ गया इन लापरवाह डॉक्टर व अस्पताल के चक्कर में वही रिछला निवासी मोहम्मद उमर 65 वर्ष का उसी अस्पताल में एक ही दिन इलाज के दौरान मौत हो गई इन दोनों मौत की घटनाओं के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी से बात करने पर अस्पताल के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
Related Posts