खेल-खेल में घर से अचानक लापता हुई ढाई वर्षीय बालिका परिवार में मचा कोहराम ,रिपोर्ट दर्ज
मुकीम अहमद अंसारी बदायूं
बदायूं। थाना कादर चौक क्षेत्र के एक ग्राम से घर के बाहर दिन दोपहर खेल रही एक ढाई वर्षीय बालिका खेल-खेल के दौरान ही लापता हो गई परिजनों को जब बालिका नहीं मिली तो उसे इधर-उधर तलासा निराशा हाथ मिलाने पर पिता ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुत्री के लापता होने की सूचना थाना कादर चौक में दर्ज कराई है ।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम जोरी नगला निवासी मुकेश कुमार पुत्र धर्मपाल ने बताया उसकी ढाई वर्षीय पुत्री घर में 2:30 बजे के लगभग खेल रही थी खेलने के दौरान ही अचानक वह गायब हो गई जब उसे तलाश किया तो वह नहीं मिली पीड़िता के पिता ने थाना कादर चौक पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर लापता पुत्री को तत्काल सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है ।
मुकीम अहमद अंसारी बदायूं