ग्राम पंचायतो मे बने आर आर सी कूड़ाघरो का संचालन शुरू……..

मसौली बाराबंकी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 मे चयनित ग्राम पंचायतो का जायजा लेते हुए ग्राम पंचायतो मे बने आर आर सी कूड़ाघरो का संचालन शुरू कराया तथा ग्राम प्रधानों एव पंचायत सचिवों से घर घर कूड़ा संग्रहण कराने के निर्देश दिये।
शुक्रवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम , कंसल्टिंग इंजीनियर प्रदीप कुमार, ब्लाक समन्वयक रमाकांत ने ग्राम पंचायत भयारा, बड़ागाव, बांसा, रहरामऊ मे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत कराये गये कार्यो का जायजा लिया तथा मौक़े पर ही कूड़ा घरो का संचालन शुरु कराया। ग्राम पंचायत भयारा पहुंचे अधिकारियो ने ग्राम प्रधान रंजीत कुमार एव पंचायत सचिव मो0 आकिब जमाल से आर आर सी कुड़ाघर को तत्काल शुरु करने के निर्देश दिये ग्राम प्रधान एव पंचायत सचिव ने कुडाघर का संचालन शुरु करा दिया है। ग्राम पंचायत बड़ागांव मे पहले से ही संचालित कुड़ाघर मे इकट्ठा हुए कूड़े की छटाई कराने के साथ साथ घर कूड़ा संग्रहण कराने के निर्देश दिये। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने गांव को स्वच्छ बनाने मे जनसहयोग लेने के जनजागरण अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसके आलावा ग्राम पंचायत रहरामऊ व बांसा का जायजा लिया तथा कूड़ा घर का संचालन शुरु कराया।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़ागाव नूर मोहम्मद, बांसा प्रधान रामसिंह, रहरामऊ प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा, सचिव जैसराम, संजीव कुमार व सियाराम मौजूद रहे।

Don`t copy text!