इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर कार्यक्रम का आयोजन

बाराबंकी  जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में संस्थान के अरबोरिकल्चर क्लब (डिपार्टमेंट ऑफ़ एप्लाइड साइंस,कंप्यूटर साइंस एवं फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी ) के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के महत्व और इसकी रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।इस वर्ष विश्व पर्यावरण की थीम लैंड रेस्टोरेशन डेसर्टीफिकेशन एंड ड्रोउट रेसलिएन्स है। इस थीम का फोकस भूमि बहाली मरुस्थलीकरण और सूखे पर है।
इस अवसर पर बोलते हुए अकादमिक हेड डॉ ऐ के मिश्रा ने कहा कि पेड़ों कि अंधाधुन कटाई और बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण प्रदूषित होता चला जा रहा है खराब हवा लोगो का दम घोट रही रही है शहर में ख़राब हवा के कारण लोगो में सांस हृदय और फेफड़ों कि बीमारियां हो रही है। साथ ही साथ कहा हमें कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए तालाब नदी पोखर को प्रदूषित न करे जल का दुरपयोग न करे।
प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित शर्मा ने कहा कि हमें प्रदूषण से पर्यावरण को बचाना है। पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनानी होगी। पर्यावरण के संतुलन कायम रखने से ही जीव और मानव विकास संभव है।
एच आर श्री एम् ऐ सिद्दीकी ने कहा कि सोलर ऊर्जा का प्रयोग बढ़ाना होगा। ऊर्जा का अनावश्यक खर्च न करने की आदत डालनी होगी।जल संसाधनों की बचत करनी होगी।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री मसर्रत अली खान प्रशासनिक अधिकारी श्री अब्दुल नावेद प्रॉक्टर डॉ कलीम समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं द्वारा कदम नीम सागौन आदि विभिन्न प्रकार के लगभग 50 पौधे लगाये गए।

Don`t copy text!