पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए करे अधिक से अधिक पौधरोपण/राकेश तिवारी।

हैदरगढ़ वन विभाग की सदर चौकी पर आयोजित पांच जून को विश्व प्रयावर्ण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से हैदरगढ़ वन क्षेत्र अधिकारी राकेश तिवारी ने बढ़ते जा रहे तापमान व पर्यावरण असंतुलन के प्रति चिंतन व्यक्त करते हुए कहा की यदि बढ़ता रहा प्रदूषण तो मिट जायेगा मानव ये रो देगी ओजोन हमारी मिट जायेगी धरती सारी पेड़ लगाकर बढ़ाओ आक्सीजन की क्षमता वरना मिट जायेगी श्रृष्टि वृक्षों के संरक्षद के प्रति हम सभी को सोचना चाहिए गोष्ठी में वन दरोगा अनुज सिंह ने कहा की वृक्षरोपण से ज्यादा जरूरी है वृक्षों का संरक्षड है क्योंकि एक पेड़ अपने जीवन में हजारों सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन व कई एसी के बराबर हवा व शीतलता देता है उन्होंने कहा की पेड़ पौधे जहां उपहार स्वरूप जीवन दायिनी प्राणवाद ऑक्सीजन व फलफूल औषधि देते हैं वहीं प्रयावरड संतुलन बनाए रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं गोष्ठी में मौजूद बीट प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा यदि इसी तरह लगातार घटती हुई पेड़ो की संख्या में इजाफा होता रहा तो तापमान बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की कमी हो जायेगी जिससे जीना दुभर हो जायेगा इस लिए आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का सभी लोग संकल्प ले और पेड़ो की रक्षा करे इस मौके पर हैदरगढ़ रेंजर राकेश तिवारी अनुभाग बाराबंकी अनुज सिंह बीट प्रभारी शैलेंद्र सिंह बीट प्रभारी रामविलास सिंह सुमित यादव उमेश कनौजिया अभय गौतम ग्रामीण बच्चे व समस्त कर्मचारी इस विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित गोष्ठी में मौजूद रहे

Don`t copy text!