विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र मे जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन……

मसौली बाराबंकी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र मे जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा वातावरण को स्वच्छ एव हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा की अगुवाई मे वृक्षारोपण किया गया वही इनरवहील क्लब की महिला सदस्यों ने प्लास्टिक वेस्ट पर किवज प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इनरवहील क्लब की अध्यक्षा कुसुम जैन ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया तथा कार्यक्रम मे सदस्यों द्वारा लाये गये प्लास्टिक के सामानो की रिसाइकिल की गयी। सपार्क लिव से आयी राधिका एव आर्ट आफ लिविंग से नमिता को अंगवस्त्र व पौधे देकर समनानित किया गया। इस मौक़े पर मीडिया प्रभारी गिरीश आरोरा, मधु,रजनी वर्मा, जयश्री गुटगुटिया, सुनीता जैन, चरन जीत कौर, सरबजीत कौर, निरुपा निगम आदि लोग मौजूद रहे।
ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी मसौली डा0 संस्कृता मिश्रा की अगुवाई मे सहायक विकास अधिकारी आई एस बी मदन गोपाल कनौजिया, बीओ पी आर डी विकास तिवारी, उर्दू अनुवादक मो शरीफ ने वृक्षा रोपण किया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मसौली के प्रबंधक शिवम गुप्ता ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम सहित अपने ग्राहकों को पौधे वितरण किया।
जिला पर्यावरण समिति के सदस्य व जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा आशीष वर्मा के पुत्र रूद्र वर्मा रौनक ने अपने दादा स्व0 जैकरननाथ वर्मा व दादी स्व0 रूपरानी वर्मा जी की स्मृति में दो अशोक के पेड़ लगाए गए,, यह पेड़ जब बड़े होंगे तो सड़क पर चलने वाले राहगीरों को छाया प्रदान करेंगे।इस वृक्षारोपण के अवसर पर समाजसेवी ऋषि वर्मा रजत , मनोज रावत अजीत वर्मा रिंकू वर्मा मौजूद रहे। थाना मुख्यालय पर प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने सहयोगियों के साथ थाना परिसर मे वृक्षारोपण किया।
वन क्षत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने हरख वन रेंज परिसर मे विश्व पर्यावरण कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चट्टान सिंह, ग्राम प्रधान गढी राखमऊ चंद्रशेखर वर्मा ग्राम प्रधान गोठिया सरोज रावत वन दरोगा सचिन पटेल, वीर भगत यादव, रामदेव गौतम आदि वनकर्मी मौजूद रहे।

Don`t copy text!