वन विभाग का संरक्षण पाकर रातो रात बागो को साफ कर मैदान बनाने मे जुटे माफियi

मसौली बाराबंकी। वन विभाग के अधिकारियो एव कर्मचारियों की मिलीभगत से वर्तमान समय वन रेंज क्षेत्र सफदरगंज मे धडल्ले से हरे भरे पेड़ो पर आरा चल रहे है वन माफियों पुलिस एवं वन विभाग का संरक्षण पाकर रातो रात बागो को साफ कर मैदान बनाने मे जुटे हुए है। शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने से वन माफियाओ के हौसले बुलंद है ।
बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व दादरा निवासी राम सजीवन रावत पुत्र श्री राम रावत की हरी भरी पूरी बाग को रातो रात बगैर परमिट प्रतिबंधित आम,गुलर,जामून,महुआ, शीशम और काई परिजात के प्रतिबंधित पेड़ों को काट कर लकड़ी को गायब कर दिया उदाहरण के तौर पर पेड़ो के ठूठा लगे हुए है जो आग से जला दिये गये है काफी पेड़ों को जमीन बराबर से काट कर मिटटी से ढक दिया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाग़ मे जो पेड़ों की आम के 5 पेड़ , महुआ व गुलर के तीन जामून का एक पेड़ शीशम के दो पेड़ो को काट कर गायब कर दिया गया है। इसी तरह दादरा गाव के ही मजरे मिर्जापुर निवासी राजेश रावत पुत्र छोटेलाल रावत की बाग मे लगे आम 3 को काटकर गायब कर दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने से वन माफियों के हौसले बुलंद है ।

Don`t copy text!