लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत दिलाकर कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी को सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की……..

बाराबंकी 6 जून श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की गैर मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में हुए आम लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत दिलाकर कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी को सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की है
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद सिविल लाइन आवास पर शिष्टाचार भेंट करने आए लोकसभा फैजाबाद एवं बाराबंकी की शानदार जीत से गदगद पदाधिकारी कार्यकर्ताओं जिला पंचायत सदस्यों प्रधान बीडीसी शुभचिंतकों एवं गणमान्य लोगों के बीच कहीं
जनपद की विभिन्न विधानसभाओं से आए पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप को माला फूल गुलदस्ता प्रतीक चिन्ह भेंट कर ऐतिहासिक जीत की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की, पूर्व मंत्री ने शिष्टाचार भेंट करने पधारे सभी आगंतुकों का मुंह मीठा कराकर सभी के साथ जीत की खुशियां साझा करते हुए चुनाव में सभी के द्वारा की गई मेहनत और परिश्रम की प्रशंसा करते हुए सहयोग समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य सूरज यादव गामा ने अपने साथियों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वक कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप 51 किलो की माला पहनकर जीत की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद’ प्रदेश सचिव चौधरी शहरयार खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज यादव गामा, राजा हतौधा अविनाश सिंह, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, जिला उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह पप्पू, असद नोमानी,अजय वर्मा बबलू, सुरेश चंद्र गौतम, जीशान अहमद, अमरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, दद्दू सिंह, मोहित सिंह, विक्रम सिंह, अलगू सिंह प्रधान, चंद्रशेखर पाल, रामवीर यादव, छोटकऊ सिंह प्रधान, मोहम्मद हारिश, हसमत अली गुड्डू, संतोष रावत,गुलजार रजा, मोहम्मद आमिर, आदि विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं प्रधान बीडीसी गणों ने राष्ट्रीय सचिव को गुलदस्ता माला भेंट कर जीत की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

Don`t copy text!