जैदपुर में आधा दर्जन ट्रांसफार्मर को हटाकर नये ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया गया।

मसौली बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर में ओवर लोड को देखते हुये पूराने आधा दर्जन ट्रांसफार्मर को हटाकर नये ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य जेई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा युद्ध अस्तर किया गया। जिससे तमाम मोहल्ले की विघुत आपूर्ति काफी देर बाधित रही।
बताते चलें कि नगर पंचायत जैदपुर में ओवर लोड को देखते हुये गुरुवार को सुबह से ही जूनियर इंजीनियर शमसुल लका अंसारी की मौजूदगी में 250 केवी के आधा दर्जन ट्रांसफार्मरों को हटाकर 400 केवी ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य में सुपरवाइजर वकार मेहंदी सुरेन्द्र कुमार मो0 वसी,फुरकान इरशाद पुल्ली, चांद बाबू,सहित गठित टीम के तमाम कर्मचारियों द्वारा बांध‌ चौराहा,हाउज मस्जिद बडापूरा, पावर हाउज के सामने नगर पंचायत जैदपुर के सामने मोलवी कटरा, बगहा आदि स्थानों पर लगे पुराने ट्रांसफार्मर को बदला गया है। जिसके चलते गुरुवार को सप्लाई को लेकर दिक्कत का सामना आम जनता को करना पड़ा। इस संबंध में एस डी ओ संदीप सिंह ने बताया कि ओवर लोड की समस्या से उपभोक्ताओं छुटकारा दिलाने के लिये हमारी टीम ने 250 केवी के आधा दर्जन पुराने ट्रांसफार्मर को हटाकर 400 केवी के नये ट्रांसफार्मर लगायें गये हैं। जिससे आने वाली तमाम समस्याओं से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा।काफी मेहनत करने पर टीम द्वारा आधे दिन में इस बड़े कार्य को करने का अंजाम दिया गया है।

Don`t copy text!