इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ मुठभेड़ में बदमाश घायल अस्पताल में भर्ती

बाराबंकी एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। इसी कड़ी में आज बाराबंकी में एक इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के ऊपर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
मामला रामसनेही घाट इलाके का है। जहां पर भूडेहरी गांव के रहने वाले 10 हजार के इनामी बदमाश गोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे तमंचा बरामदगी के लिए बनीकोडर से ठठेरा जाने वाली रोड के पास जंगल में ले गई थी। इसी दौरान अभियुक्त गोविंद तमंचा लेकर पुलिस के गिरफ्त से भागने लगा और जब पुलिस ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गई ।जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ कई थानों में संगीन धाराओं में लगभग दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में आरोपी बदमाश के खिलाफ विधिक कार्यवाही की है।

Don`t copy text!