दहगवां बदायूं विद्युत विभाग की आंख मिचौली ने ग्रामीणों को कर रखा है परेशान

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। जरीफनगर के दहगवां फीडर का है जहां दो-चार दिन व्यवस्था ठीक रहती है। फिर ग्रामीणों को बिजली की समस्या से झूजना पड़ता है। आए दिन विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीण बहुत परेशान रहते हैं लेकिन विद्युत विभाग अपनी मस्ती में मस्त रहता है वही ग्राम सुजावली, पावड़ खाम, नसीरपुर टप्पा मलसई, पावड पुख्ता, नदायल, वैरपुर, मालपुर ततेरा, क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण काफी परेशान है। सुबह निकलने वाली चिलचिलाती धूप ने जहां लोगों को घरों में दुबकने पर दिवस कर रखा है। वही बादलों की लुका छुपी व पूर्वा हवाओं के कारण लोग पसीने से तर बतर देखे जा रहे है। नहीं भीषण उमस भारी गर्मी में पंखे भी लोगों को राहत नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में होने वाली अघोषित बिजली कटौती से जहां दिन में लोग बेचैन रहते हैं दिन में पूरे दिन लाइट नहीं आती है रात में भी लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहें है बार बार बिजली की आवाजाही के कारण लोग परेशान हैं। जिससे अन्य लोगों साथ साथ ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे तमाम छात्र भी चिंतित व परेशान हैं। तमाम लोग इसके लिए भाजपा सरकार को भी दोषी बनाने लगे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जबसे भाजपा की सरकार बनी है तब से बिजली विभाग का तमाशा भी शुरू हो गया हैं। लोग कहते हैं कि न दिन में ठीक से बिजली मिल रही हैं न रात में। बिजली कब आएगी और कब जाएगी कुछ निश्चित नहीं है। लोगो का कहना हैं कि यहां बिजली आने जाने का निर्धारित समय भी नहीं है।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!