सहसवान । कादराबाद से देवी की जात कर वापस लौट रहे युवक की चुंगी नंबर चार के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
उझानी थाना क्षेत्र के गांव धोरेरा निवासी कृष्णपाल 36 पुत्र बुलाकी राम अपने परिजनों के साथ बाइक से कादराबाद देवी की जात कर बीती रात्रि लगभग 10 बजे वापस लौट रहा था। कि अचानक उसकी बाइक सड़क पर पड़ी रोढी बदरपुर से फिसल कर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक को छोड़कर वह घायल अवस्था में सड़क पार कर रहा था कि अचानक गिर कर बेहोश हो गया इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन ट्रैक्टर से देवी की जात करने कादराबाद गये थें। और मृतक युवक बाइक से उनके साथ गया था।जात कर घर वापस लौट रहा था कि उसकी अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई।शव को सील कर परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी