वैगनार कार तथा 10 लाख रुपए मायके से ना लाने पर ससुराल वालों ने युवती को पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाला पीड़िता ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अपराध कराया पंजीकृत

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी एक युवती के साथ ससुराल वालों ने वैगनार कार तथा कारोबार करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर घर से मारपीट गाली गलौज करते हुए तलाक तलाक तलाक कहते हुए पति ने परिजनों के साथ धक्का देकर बाहर कर दिया पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने मामला दर्ज का जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कस्बा सहसवान के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासिनी एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी मकान नंबर 121 ए न्यू आजाद पुरम रामलीला ग्राउंड बरेली थाना प्रेम नगर निवासी इमरान खान पुत्र असर अली के साथ 16 दिसंबर वर्ष 2022 को हुई थी माता-पिता ने शादी में लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए जो समर्थ से भी अधिक थे परंतु पति इमरान देवर कामरान सास मेहरुल नंद इरम खान ने शादी के बाद से ही वेगनार कार तथा 10 लाख रुपए की मांग प्रारंभ कर दी मैंने उपरोक्त दोनों मांग पूरी करने में असमर्थता प्रकट कर दी जिसके कारण उपरोक्त लोग मुझे चढ़ गए और उन्होंने मारपीट प्रारंभ कर दी मैं पांच माह की गर्भवती थी तो उपरोक्त लोगों ने मेरे गर्भ में चोट पहुंचा दी जहां मेरे दर्द से कराह जाने पर ससुराल वाले बरेली के एक निजी चिकित्सालय में लिए गए जहां मेरा जबरन गर्भपात करा दिया मैंने जब विरोध किया करते हुए तो उपरोक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए पति इमरान खान ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहते हुए परिजनों के साथ घर से धक्के देकर बाहर कर दिया तथा कहा कि जब तक तुम्हारे परिवार वाले हमारी मांग पूरी नहीं कर देते तब तक तुम हमारे घर नहीं रहोगी।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 498 ए 323 313 504 506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम तीन / चार तथा मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दि हैं।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!