शादी में 70 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद बेटी को ससुराल में नहीं मिला सुख ससुराल वालों ने 20 लाख रुपए की और की मांग , पूरी न होने पर धक्के देकर घर से किया युवती को बाहर
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं माता-पिता ने जवान होती पुत्री के हाथ पीला करने के लिए मथुरा मैं लड़के का चयन किया दोनों तरफ से शादी में 70 लाख रुपए खर्च करने का समझौता हुआ कन्या पक्ष ने आगरा के एक फाइव स्टार होटल में सभी वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करते हुए हंसी खुशी से पुत्री को विदा किया कुछ समय के बाद नव विवाहित को पता चला कि उसकी शादी धोखा देकर की गई है तो उसे बड़ा धक्का लगा मामले की जानकारी युवती ने अपने माता-पिता को दी माता-पिता के समझाने के बाद युवती मान गई इसके बाद ससुराल वालों द्वारा युवती के साथ शोषण प्रारंभ हो गया ससुराल पक्ष के लोगों ने युवती के पति को किसी कारोबार करने के वास्ते 20 लाख रुपए की मांग प्रारंभ कर दी पैसे देने में असमर्थता प्रकट करने पर ससुराल वालों ने युबती को घर से धक्के देकर बाहर कर दिया पीड़ित युवती ने थाना सिविल लाइंस में दहेज लोभी पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में नामजद अपराध पंजीकृत कराया है ।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी जनपद मथुरा के अभिलाष प्रताप सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह के साथ 9 फरवरी वर्ष 2020 में हुई थी जहां पति अभिलाष के परिजनों ने मेरे माता-पिता को बताया कि अभिलाष प्रताप सिंह बोथशबाना दक्षिण अफ्रीका में फाइनेंस मैनेजर की नौकरी करते हैं जिन्हें 180000 रुपए प्रति महीना वेतन मिलता है जिसके कारण मेरे माता-पिता ने दोनों पक्षों की सहमति के बाद 70 लाख रुपए से ज्यादा की रकम शादी पर खर्च की यही नहीं आगरा के हिल्टन होटल मैं सभी वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शादी के उपरांत में ससुराल चली गई जहां पति द्वारा विदेश ना जाने पर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह विदेश में कोई नौकरी नहीं करते हैं उपरोक्त बात मैंने अपने माता-पिता को बताई तो माता पिता ने समझा बुझा कर मुझे ससुराल भेज दिया कुछ दिन रहने के उपरांत पति अभिलाष प्रताप सिंह ब राजेश कुमार सिंह उनकी माता पूनम सिंह ने एक राय होकर 20 लाख रुपए की मांग यह कहते हुए प्रारंभ कर दी कि हमें अभिलाष प्रताप सिंह को यही कोई बिजनेस करना है जिसके लिए तुम अपने घर से 20 लाख रुपए की व्यवस्था करके लाओ मैंने इनकार कर दिया तो उपरोक्त ने एक राय होकर मारपीट प्रारंभ कर दी तथा धक्के देखकर घर से बाहर कर दिया कि जब तक तुम घर से 20 लख रुपए लेकर नहीं आओगी तब तक तुम्हें घर में नहीं रहने देंगे और अगर तुमने जीत की तो तुम्हारे परिवार वालों को तुम्हारी लाश भी नहीं मिलेगी।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी पति अभिलाष प्रताप सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह राजेश कुमार सिंह तथा सांस पूनम सिंह निवासी 76 गंगा सिंह गली धोली प्याऊ पुलिस चौकी नियर कौशिक प्लाजा कोतवाली मथुरा के विरुद्ध धारा 498 ए 323 504 506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी