सीएचसी से स्टॉप नर्स का मोबाइल चोरी,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर पुलिस तलाश में जुटी

बाराबंकी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात चोर ने एक नर्स के पर्स व मोबाईल फोन पर अपना हाथ साफ कर दिया। पुलिस सीएचसी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गयी है।
मामला फतेहपुर कोतवाली इलाके का है। कोतवाली से कुछ दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर स्थित है। जहां पर आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। और स्टाॅफ के लोगों के पर्स और मोबाइल पलक झपकते ही चोरी हो जाते है। शहर में विकास भवन के हनुमान पुरी कॉलोनी निवासी सुरभि शुक्ला जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात्रि लगभग 11 बजे में पीड़िता मरीज के इलाज हेतु लेबर रूम में कार्य कर रही थी। उसका मोबाइल व पर्स स्टाफ रूम में रखा हुआ था। तभी शातिर चोर स्टाफ रूम के अंदर जाकर वहां से पीडित का मोबाइल व पर्स चोरी करके फरार हो गया। पर्स में लगभग ढाई हजार रूपये थे। पीड़िता ने इसकी लिखित तहरीर पुलिस को दी है। नर्स नें सीसीटीवी में किसी अज्ञात शख्स के दिखने की बात भी कही है। पुलिस सीएचसी में लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करके चोर का पता लगाने मे जुट गई है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी के मामले सामने आए है।लेकिन अभी तक पुलिस उन चोरियो का खुलासा नहीं कर सकी है।पुलिस की लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद है।

Don`t copy text!