अमरीकी रक्षा मंत्री अचानक पहुंचे इराक़ , राष्ट्रपति व भावी प्रधानमंत्री से भेंट का दावा, क्या होने वाला है इराक़ में?

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना के उप समन्वय कर्ता ने कहा है कि ईरान को अपनी रक्षा ज़रूरतों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की ज़रूरत नहीं है।
एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने रविवार को अपने एक बयान में इस ओर संकेत किया कि नये ईरानी वर्ष को वरिष्ठ नेता ने तेज़ विकास का वर्ष कहा है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना अपनी रक्षा ज़रूरतों को देश के भीतर से ही पूरा करती है।
एडमिरल सैयारी ने कहा कि पिछले वर्ष जब वरिष्ठ नेता ने उत्पादन में विकास का नारा दिया था, सशस्त्र सेना ने इस नारे को भी व्यवहारिक बनाने के लिए बहुत अच्छा काम किया था।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस साल भी तेज़ विकास के नारे को व्यवहारिक बनाने में सशस्त्र सेना आगे रहेगी।
याद रहे इस्लामी गणतंत्र ईरान पर लगभग चालीस वर्षों से कई अन्य क्षेत्रों की भांति रक्षा उपकरणों और हथियारों पर प्रतिबंध है जिसकी वजह से ईरान इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है

Don`t copy text!