जिला बदायूं से तहसील दातागंज के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में भूमि कुर्क की कार्यवाही पूर्ण बकायेदारों में हडकंप
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। दातागंज शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे बकाया बसूली अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम बारीखेडा निवासी रामवीर पुत्र चिम्मन की भूमि कुर्क की गई जिससे बडे बकायेदारों में हडकंप मच गया है नायब तहसीलदार दक्षिणी छबिराम सिंह ने बताया कि बकायेदार रामवीर नेप्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ककराला से लोन लिया था जिसकी अदायगी न होने से रामवीर पर 335790+ ब्याज बकाया था।उन्होने बताया कि कई बार सूचित करने एवं विधिक कार्यवाही के उपरांत भी जमा न होने पर बंधक भूमि गाटा सं.848 रकबा 0.999 को बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि कुर्क करने की कार्यवाही की गई है।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी