पुलिस ने चोरी के वीडियो कैमरों सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा । बरामद कैमरों की अनुमानित कीमत 12 लाख बताई जा रही है। नागरिक पुलिस का सफल ड्रामा बता रहे हैं।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान बदायूं : पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए सात वीडियो कैमरों को बरामद किया है।बरामद कैमरों की अनुमानित कीमत लगभग 12 लख रुपए बताई जा रही। पुलिस द्वारा की गई चोरी की घटनाओं के खुलासे को नागरिक पुलिस का सफल ड्रामा बता रहे।
मालूम रहे कि पुलिस ने दर्ज चोरी के मुकदमा अपराध संख्या 290/24 और मुकदमा अपराध संख्या 318/24 बनाम अज्ञात का खुलासा करते हुए गुफरान पुत्र अनवर उर्फ अंजार निवासी ग्राम खैरपुर खैराती ,शाहरुख पुत्र छुट्टन निवासी मोहल्ला शाहबाजपुर को गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे बिसौली रोड पर सरसौता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया जाना दर्शाया है। जबकि गांव खैरपुर खैराती में आम चर्चा है की पुलिस ने गुफरान को 17 जून की रात को संगम विहार दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गुफरान दिल्ली में काफी समय से रंग पेंट का काम कर रहा है और शाहरुख पुत्र छुट्टन निवासी मोहल्ला शहबाजपुर मोहल्ले में ही डॉक्टर की दुकान चलाता है हालांकि उसके पास कोई बैध लाइसेंस नहीं है मोहल्लेवासी और पड़ोसियों का कहना है कि पुलिस शाहारूख को 17 जून की सुबह 6:00 बजे घर से सोते समय उठा कर ले गई थी। ।इस संबंध में उसके पिता छुट्टन से बात करने का प्रयास किया गया तब घर वालों ने बताया कि वह बदायूं पुलिस के अधिकारियों के शिकायत करने गए हुए हैं। जबकि पुलिस दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी 20 जून की सुबह 8:30 बजे दर्शा रही है । ऐसे में पुलिस का यह खुलासा नागरिकों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है। और नागरिक इस खुलासे को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। इस घटना के खुलासे में पुलिस के एक दलाल की भूमिका बताई जा रही है। जो अक्सर पुलिस के पास देखा जाता है नागरिक भी उसे परेशान है। मगर उसके सामने आकर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है। मुकदमा अपराध संख्या 290/24 पंकज कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी उपरेला थाना अलापुर जनपद बदायूं ने अपना कैमरा ग्राम भमोरी से शादी के दौरान चोरी होना बताया है। जबकि मुकदमा अपराध संख्या 318/ 24 वादी मुकदमा बृजलाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम सैजना थाना गुन्नौर जिला संभल की ओर से अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया है। उसने अपना कैमरा नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद से चोरी होना दर्शाया है। पुलिस पकड़े गए चोरों से 7 कैमरे बरामद होना दर्शा रही है जिनकी कीमत लगभग 12 लख रुपए बता रही है। पकड़े गए चोरों के परिजन और पड़ोसी घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस के दलाल को जिम्मेदार मान रही है। हालांकि पुलिस ने फारूख पुत्र छुट्टन निवासी मोहल्ला शहवाजपुर थाना सहसवान और गुफरान उर्फ पार्टी पुत्र अनवार उर्फ अंजार निवासी ग्राम खैरपुर खैराती थाना सहसवान को जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों की गिरफ्तारी पर सवालिया निशान लग गया है।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी