उझानी। दिन गुरुवार को सुबह के समय खेत की रखवाली करने गए युवक की गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही लेखपाल सौदान सिंह और थाना उझानी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना का निरीक्षण किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दे की थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम नानाखेड़ा निवासी अर्जुन 22 बर्ष पुत्र प्रेमपाल प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर अपनी फसल की रखवाली करने के लिए गांव नानाखेड़ा से 6 किलोमीटर दूर जंगल में खेत पर जाया करता था और अपनी फसल की रखवाली किया करता था रोजाना की तरह दिन गुरुवार को फसल रखने के लिए सुबह 5:00 बजे को घर से चला गया तभी फसल की रखवानी करने के बाद वह गंगा नदी में नहाने लगा ।नदी में नहाते समय अर्जुन गहरे पानी में डूब गया तभी इसकी सूचना पास में खेत की रखवाली कर रहे लोगों ने अर्जुन के परिजनों को थी सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजनों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण और परिजन भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और अर्जुन के शव को गंगा नदी में ढूंढने लगे ग्रामीणों ने थोड़ी देर के बाद अर्जुन के शव को गंगा से बाहर निकाल। जब तक अर्जुन की मृत्यु हो चुकी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है वहीं अर्जुन के परिजनों का कहना है कि अर्जुन की शादी गांव रामपुरा निवासी सत्यवती के साथ हुई थी अर्जुन के 1 वर्ष की बेटी है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी