बाराबंकी स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा बिजली बिल कम कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, उनके कब्जे से एक अदद लैपटाप व कूटरचित बिजली बिल रसीदें बरामद की।
थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा के आधार पर अभियुक्तगण महेश कुमार पुत्र विक्रम निवासी मेडुवा थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी, मो0 असलम पुत्र इमाम अली निवासी ग्राम राजपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को सफदरगंज चौराहे के पास, गीता रेस्टोरेंट के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद लैपटाप व कूटरचित बिजली बिल रसीदें बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा लूम चलाने वाले व्यापारियों को टारगेट किया जाता है और उनसे बिजली बिल कम कराने के नाम पर कूटरचित बिल तैयार कर धोखाधड़ी की जाती है। अभियुक्तगण द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों से सांठगाठ कर कूटरचित बिजली बिल की रसीदें देकर अब तक कुल 04 व्यापारियों से करीब 4,74,000/-रूपये की धोखाधड़ी की गयी है।